
देहरादून, विशेष संवाददाता। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान गैरहाजिर रहने पर कांग्रेस ने बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी का जवाब तलब किया है। उनसे पूछा गया है कि वो आखिर किस वजह राष्ट्रपति चुनाव के दौरान गैरहाजिर रहे। दूसरी तरफ, दूसरे अनुपस्थित रहे विधायक तिलकराज बेहड़ के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें जांच के दायरे से बाहर कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य उनसे जानकारी ले चुके हैं।इस संबंध में पूछने पर माहरा ने भंडारी से जवाब मांगने की पुष्टि की। सोमवार को उन्होंने कहा कि हाईकमान के निर्देश पर भंडारी से जानकारी मांगी गई है कि वो राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया में शामिल क्यों नहीं हुए? उनके जवाब के बाद ही पार्टी आगे कोई निर्णय लेगी। मालूम हो कि भंडारी मतदान में शामिल न हो पाने के लिए अपने परिवार में धार्मिक आयोजन और बारिश की वजह से रास्ते बंद होने को वजह बताते आ रहे हैं।इधर, क्रॉस वोटिग करने वाले विधायक के बारे में कांग्रेस नेतृत्व कुछ खास विधायकों पर नजरे गड़ाए हुए है। ये वो विधायक हैं जिनकी भाजपा से नजदीकी ज्यादा रही है। सोमवार को भी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक को चुनौती दी। राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में करन ने कहा कि यदि जरा भी नैतिकता बची है तो क्रॉस वोटिंग करने वाला विधायक स्वयं सामने आए।दरअसल राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है, जबकि एक विधायक के गलत तरीके से मतदान करने पर उसका वोट अवैध घोषित हो गया था।





More Stories
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Uttarakhand News:-अवैध खनन पर BJP सांसद का सरकार पर तीखा तंज, कहा- ‘शेर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करते’
उत्तराखंड:- भाजपा से हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने फिर उठाया सदन में अवैध खनन का मुद्दा, खनन सचिव ने दे दिया जवाब… देंखे VIDEO