
देहरादून, विशेष संवाददाता। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान गैरहाजिर रहने पर कांग्रेस ने बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी का जवाब तलब किया है। उनसे पूछा गया है कि वो आखिर किस वजह राष्ट्रपति चुनाव के दौरान गैरहाजिर रहे। दूसरी तरफ, दूसरे अनुपस्थित रहे विधायक तिलकराज बेहड़ के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें जांच के दायरे से बाहर कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य उनसे जानकारी ले चुके हैं।इस संबंध में पूछने पर माहरा ने भंडारी से जवाब मांगने की पुष्टि की। सोमवार को उन्होंने कहा कि हाईकमान के निर्देश पर भंडारी से जानकारी मांगी गई है कि वो राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया में शामिल क्यों नहीं हुए? उनके जवाब के बाद ही पार्टी आगे कोई निर्णय लेगी। मालूम हो कि भंडारी मतदान में शामिल न हो पाने के लिए अपने परिवार में धार्मिक आयोजन और बारिश की वजह से रास्ते बंद होने को वजह बताते आ रहे हैं।इधर, क्रॉस वोटिग करने वाले विधायक के बारे में कांग्रेस नेतृत्व कुछ खास विधायकों पर नजरे गड़ाए हुए है। ये वो विधायक हैं जिनकी भाजपा से नजदीकी ज्यादा रही है। सोमवार को भी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक को चुनौती दी। राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में करन ने कहा कि यदि जरा भी नैतिकता बची है तो क्रॉस वोटिंग करने वाला विधायक स्वयं सामने आए।दरअसल राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है, जबकि एक विधायक के गलत तरीके से मतदान करने पर उसका वोट अवैध घोषित हो गया था।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
Haridwar News:-112 परिवहन आरक्षी प्रशिक्षुओं ने ली कर्तव्यनिष्ठा की शपथ…
UKSSSC भर्ती :- LT भर्ती को लेकर बड़ी खबर, सैकड़ों अभ्यर्थियों को मिली राहत, जल्द होगी नियुक्ति – देंखे VIDEO
उत्तराखंड में डेमोग्राफी चेंज : 24 साल में 16 प्रतिशत हुई देवभूमि में मुस्लिम आबादी