
देहरादून।
उत्तराखंड सूचना विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. उत्तराखंड सूचना विभाग ने संयुक्त निदेशक केएस चौहान (Joint Director KS Chauhan) को हल्द्वानी मीडिया सेंटर से संबद्ध किया है. विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. अब केएस चौहान के कामों को महानिदेशालय में मनोज श्रीवास्तव देखेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm Pushkar Singh Dhami) के निर्देशों के बाद ये फैसला लिया गया है.
दरअसल, मुख्यमंत्री ने पत्रकार कल्याण कोष और उत्तराखंड संकटग्रस्त वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना की बैठक में कुमाऊं मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों में पत्रकारों के हितों और सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर एक वरिष्ठ सूचना अधिकारी को हल्द्वानी तैनात करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए केएस चौहान को हल्द्वानी सम्बद्ध कर दिया है. केएस चौहान को आवंटित कार्यों की जिम्मेदारी अब उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव को दी गई है.




More Stories
लालकुआं:- हल्दूचौड़ मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का ने भी किया अपनी टीम का ऐलान… अब बारी बिंदुखत्ता अध्यक्ष की…
लालकुआँ:- बिंदुखत्ता से शादी समारोह में जा रहा था परिवार, हुआ सड़क हादसे का शिकार… दंपति और बेटा गंभीर…
वन विभाग में डिप्टी रेंजर्स को मिलने जा रही खुशखबरी, टेरिटोरियल डिवीजन को लेकर आया बड़ा अपडेट – UTTARAKHAND FOREST DEPARTMENT