हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए 51.51 करोड़ की जिला योजना मंजूर की गई। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगली जिला योजना के प्रोजेक्ट बनाने से पहले जन प्रतिनिधियों की राय अवश्य ली जाए। इस जिला योजना में भी जन प्रतिनिधियों की अति महत्वपूर्ण योजनाओं को शामिल किया जाए।बैठक में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने शहर की गड्ढा युक्त सड़कों का मुद्दा उठाया। उन्होंने मंत्री से कहा कि बरसात के दिनों में सड़कों में बड़े गड्ढे होने से वाहन दुर्घटनाएं होने के साथ ही लोग भी चोटिल हो रहे हैं। जिला योजना या अन्य मदों से सड़कों को दुरुस्त किया जाए। इस पर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को कार्यवाही को कहा। उन्होंने बरसात में हॉटमिक्स संभव न हो तो पत्थर, मिट्टी से गड्ढों को भरा जाए। प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र बागजाला में आयोजित बैठक में विभागवार प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बजट में सामान्य परिव्यय को 41.04 करोड़, अनुसूचित जाति उपयोजना के लिए 9.88 करोड़ व अनुसूचित जनजाति उपयोजना के लिए 59 लाख के बजट की व्यवस्था की गई है। जिले में पलायन को रोकने के लिए सामुदायिक व ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। गांवों में प्रकृति के अनुरूप घरों का निर्माण किया जाएगा। रामगढ़ से औद्यानिक पर्यटन को शुरू कर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ पर्यावरण को संरक्षित किया जाएगा। रामगढ़ में फलपट्टी विकसित की जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार -प्रसार करने के निर्देश दिए। स्थानीय प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन करने के भी निर्देश दिए। कहा आगामी जिला योजना में त्रिस्तरीय पंचायती व्यव्यस्था के मुताबिक की योजनाओं को चिह्नित किया जाए ।
विधायक सुमित हृदयेश ने कई मुद्दे उठाए
सुमित हृदयेश ने बेस व एसटीएच की समस्याओं से भी सदन को अवगत कराया। साथ ही बंद कमरे में नगर निगम की बोर्ड बैठक कराए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रभारी मंत्री रेखा आर्या से अनुरोध किया कि वह शासन स्तर पर बेस व एसटीएच में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति कराने व अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं विकसित कराने के प्रयास करें। जिसपर उन्होंने चिकित्सा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मामले में वार्ता करने का आश्वासन दिया।पर्यटन के लिए सर्वाधिक बजट
मंजूर 51.51 करोड़ के बजट में से पर्यटन विभाग को 6. 65 करोड़, उद्यान 6 करोड़, निजी लघु सिंचाई 2.20 करोड़, कृषि 1.20 करोड़, लोनोवि 3.50 करोड़, माध्यमिक शिक्षा 2.20 करोड़, स्वास्थ्य को 1.70 करोड़, प्राथमिक शिक्षा को 1 करोड़ का बजट मंजूर किया गया।
भूजल स्तर बढ़ाने को 23 रिचॉर्ज शाफ्ट बनेंगे
लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हल्द्वानी व उसके आसपास के क्षेत्र में भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए जिला योजना से 23 स्थानों पर रिचॉर्ज शाफ्ट बनाए जाएंगे। प्रति शाफ्ट से प्रति वर्ष लगभग 52 लाख लीटर भूजल स्तर में वृद्धि होगी।
प्राइमरी स्कूलों में कुमाउनी पाठ्यक्रम
जिला योजना समिति सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने सदन को बताया कि जिले में कुमाउनी बोली को बढ़ावा देने के लिए रामनगर, कोटाबाग व हल्द्वानी में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुमाउनी बोली को प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है। इससे कुमाउनी बोली का व्यापक प्रचार-प्रसार, संरक्षण व शिक्षा जगत में उन्नयन होगा।
ये रहे मौजूद
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, सरिता आर्या, ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा, आशा देवी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आन्नद दरम्वाल के साथ डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भटट, सीडीओ संदीप तिवारी, डीएफओ चन्द्रशेखर, सीएमओ डॉ.भागीरथी जोशी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. बीएस जंगपांगी, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार, जिला अर्थसंख्याधिकारी डॉ. मुकेश नेगी, अपर जिला संख्याधिकारी बीएस राणा, कमल मेहरा, सुरेश लाल, एचएस मिश्रा, निजी सचिव एलएस नगरकोटी समेत जिला पंचायत सदस्य व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
Breaking NEWS:- हल्द्वानी पॉश कॉलोनी में चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट का धंधा,लालकुआँ की युवती भी शामिल… देखे VIDEO
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO