Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

हल्द्वानी/लालकुआँ: जिला योजना में विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने प्रभारी मंत्री रेखा आर्या के सम्मुख उठाया यह अहम मुद्दा,…

खबर शेयर करें -

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को कार्यवाही को कहा। उन्होंने बरसात में हॉटमिक्स संभव न हो तो पत्थर, मिट्टी से गड्ढों को भरा जाए। प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र बागजाला में आयोजित बैठक में विभागवार प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बजट में सामान्य परिव्यय को 41.04 करोड़, अनुसूचित जाति उपयोजना के लिए 9.88 करोड़ व अनुसूचित जनजाति उपयोजना के लिए 59 लाख के बजट की व्यवस्था की गई है। जिले में पलायन को रोकने के लिए सामुदायिक व ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। गांवों में प्रकृति के अनुरूप घरों का निर्माण किया जाएगा। रामगढ़ से औद्यानिक पर्यटन को शुरू कर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ पर्यावरण को संरक्षित किया जाएगा। रामगढ़ में फलपट्टी विकसित की जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार -प्रसार करने के निर्देश दिए।

विधायक बिष्ट ने आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया

लालकुआं के विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने क्षेत्र में आवारा पशुओं व जंगली जानवरों के आतंक का मुद्दा उठाया। प्रभारी मंत्री ने डीएफओ को निर्देश दिए कि कैंपा योजना के तहत ग्रामीणों को आवारा व जंगली जानवरों से निजात दिलाने का कार्य किया जाए। इसके साथ ही डॉ बिष्ट ने हल्दुचौड में निर्माणाधीन हॉस्पिटल का कार्य जल्द समाप्त करवाने ,वृद्धावस्था पेंशन के नियमो में संसोधन, भूसे की अनुपलब्धता आदि विषयो पर मंत्री को बैठक में बताया । मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देकर त्वरित कार्यवाही करने को कहा ।

Ad
Ad
Ad
Ad