
लालकुआं। कोतवाली के निकटवर्ती संजयनगर हाथीखाना क्षेत्र में एक हेयर ड्रेसर अपनी ही दुकान मालिक की 20 वर्षीया बेटी को बहला-फुसलाकर फरार हो गया। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 के तहत मामला पंजीकृत कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के संजयनगर हाथीखाना निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि उसकी दुकान में किराए पर हेयर ड्रेसर का काम करने वाले बिहार निवासी दिल्लू ठाकुर गत 31 जुलाई को उसकी 20 वर्षीया बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया।पीड़िता ने बताया कि दिल्लू एक वर्ष से उनके यहां किराये की दुकान चला रहा था, बेटी के लापता होने के बाद उसने सभी संभावित स्थानों पर बेटी की तलाश की परंतु उसका कहीं पता नहीं चल सका, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस की शरण ली। महिला का कहना है कि दिल्लू उसकी बेटी को नुकसान पहुंचा सकता है।कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि महिला की तहरीर पर आईपीसी की धारा 366 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने लापता युवती की तलाश करने के साथ-साथ आरोपी दिल्लू ठाकुर के बजरी कंपनी में रहने वाले भाई-भाभी से भी पूछताछ की है। फिलहाल पुलिस दोनों कि तलाश में जुटी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ITBP जवान की अपर पीसीएस की मुख्य परीक्षा छूटने का मामला, HC ने आयोग को दिया निर्देश – NAINITAL HIGH COURT
Lalkuan News:-अश्लील तस्वीर भेज शादी तुड़वाने वाले लालकुआं निवासी युवक को चार वर्ष की जेल … मंगेतर को भेजी थी फ़ोटो….
लालकुआँ:-मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री आ रहे हैं हल्दूचौड़, विधायक ने करी ये अपील…VIDEO