
विधायक के नेतृत्व में आज यहां तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें डॉ मोहन बिष्ट ने इस यात्रा का शुभारंभ किया उन्होंने कहा तिरंगा इस देश की शान है इसलिए हर घर तिरंगा लगाना हर-हर भारतीय की शान है इस अवसर पर शहीद स्मारक पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे विधायक के नेतृत्व में यात्रा गांवों में रवाना हो गई। इसमें बीजेपी विधायक के अलावा सभी बीजेपी के नेतृत्व करने वाले युवाओं ने बाइक रैली का आयोजन भी किया। विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने तिरंगा यात्रा हर गांव पहुंचाने को कहा।
















More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO