
बिन्दूखत्ता चौकी पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 35 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई है।यहां बिन्दूखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को बिन्दूखत्ता क्षेत्र के रावत नगर द्वितीय में एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया।जिसे रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख भागने लगा जिसके बाद तुरंत ही पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे धर दबोचा लिया।वही जिस पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली उसके से 35 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई पुलिस की पुछताछ में पकड़े गए शराब तस्कर ने अपना नाम मोहन सिंह मेहता पुत्र दान सिंह मेहता निवासी रावत नगर द्वितीय बिन्दूखत्ता बताया।पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कारवाई शुरू कर दी है। इधर पुलिस टीम में बिन्दूखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह, कां.कमल बिष्ट व राजेश कुमार शामिल रहे




More Stories
लालकुआँ:- बिंदुखत्ता से शादी समारोह में जा रहा था परिवार, हुआ सड़क हादसे का शिकार… दंपति और बेटा गंभीर…
नैनीताल:-SSP ने किया तबादला, लालकुआँ को मिला नया SSI…
बिंदुखत्ता:-बेसहाय और घायल गौवंश/बेजुबानों की सेवा के लिए आगे आए स्थानीय युवक, विधायक ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन…