
दौलिया स्थित कंट्रीवाइड इंटरनेशनल स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव व 15 अगस्त का भव्य आयोजन किया गया और क्षेत्रीय विधायक मोहन बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहन बिष्ट की धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रिका बिष्ट रही। विद्यार्थियों द्वारा परेड, नाटक, अनेकता में एकता, नृत्य, भाषण तथा विभिन्न प्रकार के आयोजन किये गये, साथ ही विद्यार्थियों व शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय से एलबीएस डिग्री कॉलेज तक तिरंगा रैली निकाली गई।

विद्यालय प्रधानाचार्य राहुल शास्त्री ने कहा किआज के दिन का हमारे जीवन में विशेष महत्व है, अनेक महापुरुषों के बलिदान के बाद हम सभी आज अपना 75वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।

वीर शहीदों का बलिदान भूलाये नहीं भूला जा सकता।
साथ ही विद्यालय की मीडिया प्रभारी पूजा जोशी ने अपने वक्तव्य मे कहा कि 15 अगस्त भारत के गर्व और सौभाग्य का दिवस है, यह वह दिन है जब भारत ब्रिटिशों की 200 साल की बेड़ियों से मुक्त हुआ था और 15 अगस्त भारतवर्ष का राष्ट्रीय पर्व है।

इस उपलक्ष्य विद्यालय प्रधानाचार्य राहुल शास्त्री, विधायक मोहन बिष्ट व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रिका बिष्ट,
डॉ अशोक राणा, विद्यालय मीडिया प्रभारी पूजा जोशी ,निकिता ,गुंजन,ममता, अंजना, प्रीति , ऋषिता खंडूरी, मनीषा, भावना बबीता व कमला रौतेला मौजूद रहे।
















More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO