
लालकुआँ सेन्चुरी पल्प एण्ड पेपर संस्थान में 76वें स्वतन्त्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण मुख्य अतिथि श्री पारितोष राय ने किया! स्वतन्त्रता दिवस के इस कार्यक्रम में प्रबन्धन वर्ग, आम कर्मचारीगण एवम श्रम संगठने के सम्मानित पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पारितोष राय ने अपने सम्बोधन में देश में पिछले 75 वर्षो में हुए विकास के बारे में विस्तार से बताया एवम् समस्त सेन्चुरी परिवार को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए सभी को समाज में वर्तमान में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने हेतु सार्थक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया ।धन्यवाद प्रस्ताव, श्री ए0 पी0 पाण्डेय, उपाध्यक्ष (एच०आर० एण्ड आई0आर0 ) द्वारा पारित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कारखाना प्रबन्धक श्री एस० के० बाजपेयी द्वारा किया गया।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO