Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

कमिश्नर को दी बिल्डर ने आत्म दाह की धमकी! बिल्डर के भवनों को सील किया! कमिश्नर दीपक रावत ने कहां किया निरीक्षण! पढ़ें भवाली से संवाददाता खट्टी बिष्ट की रिपोर्ट…

खबर शेयर करें -

भवाली। नगर में मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने चौराहे में बन रही मल्टी स्टोरी पार्किंग व लकड़ी टाल में बनने जा रही पार्किंग स्थल का औचक निरीक्षण किया। पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने नीब करौली महाराज की फ़ोटो देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने अधिकारियों से बनने जा रही पार्किंग, दुकांनो की जानकारी ली। वह पैदल चौराहे से घोड़ाखाल सड़क तक नगर में हो रहे विकास कार्यो को देखते हुवे निकले। साथ ही नगर में बने भवनों के नक्शे कागज देखते रहे। जिससे लोगो में दहशत फैल गई। जिसके बाद श्यामखेत पहुँचकर अवैध निर्माण का जायजा लिया। प्राधिकरण अधिकारियों को फटकार लगाते हुवे सभी नक्शे कंपाउंडिंग की फाइल दिखाने को कहा। जल्द अवैध निर्माण सील करने के निर्देश दिए। इसके अलावा तिरछाखेत में भवनों का जायजा लेते हुवे प्राधिकरण को बिना नक्शे के बने भवनों को सीज करने के निर्देश दिए। जिस पर स्थानीय बिल्डर ने आत्म दाह करने की बात कही। बिल्डर विनीत बोहरा ने कहा कि सरकार को रेवन्यू दिया है। कंपाउंडिंग की प्रक्रिया की गई है। सरकारी फीस जमा है। उसके बाद भी सील करने की कार्रवाई की जा रही है जो गलत है। जिसकी सभी रसीदे उनके पास है। कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि जिन्होंने नक्शे पास नही किए हैं। उन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। जिन्हें अंतिम नोटिस मिला है उनका ध्वस्तीकरण होगा। अवैध निर्माण तो नहीं हो रहा इसको लेकर निरीक्षण किया गया है। भवाली में बन रहे बस स्टैंड पार्किंग की प्रगति को देखा गया। यह 9 करोड़ का प्रोजेक्ट है, जिसके प्रथम फेज में 4.6 करोड़ आया और काम हुआ है। बस, कार, पार्किंग व शौचालय रोडवेज कर्मियों के बैठने व टिकट काउंटर प्रस्तावित है। 2022 तक निर्माण कार्य संस्था आर डब्लू डी काम पूरा कर देगी। साथ ही लकड़ी टाल में पार्किंग कम दुकान बनने से नगर में जाम की समस्या से बचा जाएगा। दुकान सरकारी कार्यालय इसमें लाये जाएंगे। पहाड़ जाने आने वाले लोगो को इससे सुविधा मिलेगी। नगर में जाम की समस्या से बचा जाएगा। इस दौरान प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, अधिशासी अभियंता जीवन सिंह धर्मसत्तु, ईओ संजय कुमार, पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, सी एम साह आदि रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  कुल सचिव से न मिलने देने पर भड़के छात्र नेता! पढ़ें क्या लगाया आरोप...