लालकुआं। नौकरी से निकाले जाने से नाराज आंदोलित कर्मचारी ने सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। कर्मचारियों के आंदोलन के समाधान के लिए मिल प्रबंधन के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता बिना किसी नतीजे के विफल हो गई। इधर, कर्मचारियों की महापंचायत में पहुंचने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार से धरने पर बैठे युवाओं की मांग पूरी कराने को कहा। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह मामला विधानसभा में उठाएंगे।
गौला रोड स्थित शहीद स्मारक स्थल पर नौकरी से निकाले गए युवा पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलनकारियों की ओर से आयोजित महापंचायत में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन कारखाने से निकाले गए युवाओं की सुध नही ले रहा है। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुरूप 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को हर हाल में रोजगार देना होगा। वह इस मामले को जल्द ही विधानसभा में उठाएंगे। ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने मिल प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह आमरण अनशन जैसे कदम उठाने को भी बाध्य होगे।
करीब तीन घंटे चली महापंचायत के बाद जैसे ही प्रदर्शनकारी जुलूस के रूप में सेंचुरी मिल के मुख्य द्वार की ओर को चलने लगे तो मौके पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि पुलिस प्रशासन मिल प्रबंधन से उनकी वार्ता कराने को तैयार है। वह मिल प्रबंधन से वार्ता कर लें। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य वार्ता के लिए राजी हुए और सात सदस्यीय शिष्टमंडल नेता प्रतिपक्ष नेतृत्व में सेंचुरी मिल प्रबंधन से वार्ता की।सेंचुरी मिल के भीतर एचआर हेड एपी पांडे, महाप्रबंधक एसके बाजपेई और नरेश चंद्रा से प्रदर्शनकारियों की वार्ता हुई। लगभग 20 मिनट चली द्विपक्षीय वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकला। वार्ता विफल होने पर प्रदर्शनकारी वापस लौट गए। उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।महापंचायत में ये रहे मौजूदमहापंचायत में देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, संध्या डालाकोटी, बिंदु गुप्ता, संदीप पांडे, हेम दुर्गापाल, किसान महासभा के नेता बहादुर सिंह जंगी, जीवन कबड़वाल, किसान नेता एनके कपिल, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, कांग्रेसी नेता महेंद्र नेगी, ग्राम प्रधान सीमा पाठक, समाजसेवी किरन डालाकोटी, भुवन पोखरिया, रमेश पलडिया, डॉ. बालम सिंह बिष्ट, उमेश चंद्र कबड़वाल, कैलाश बमेटा, विमला जोशी, माया देवी आदि।
सेंचुरी पेपर मिल के जनसंपर्क अधिकारी नरेश चंद्रा ने कहा कि ड्यूटी छोड़कर धरने पर बैठे संविदा कर्मी सेंचुरी पेपर मिल में आकर अपनी ड्यूटी पुन: शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन ने किसी भी श्रमिक को ड्यूटी से नहीं हटाया है। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे युवाओं से आंदोलन समाप्त करने की अपील की।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…