दूरगामी नयन डेस्क
देहरादून। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में निर्यात को बढ़ावा देने से सम्बन्धित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि राज्य में निर्यात को बढ़ावा देने के लिये उत्पादक और निर्यातक को सहयोगी बनना होगा, सीमान्त क्षेत्रों के लोगों को निर्यात की गतिविधियों से जोड़ने से उत्पादों की स्वीकार्यता बढ़ेगी व उत्पादकों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी। निर्यात संवर्धन से सम्बन्धित सेमिनारों की तभी सार्थकता बढ़ेगी जब सभी इसमें साझीदार बनेंगे, राज्य सरकार इसमें सहयोगी की भूमिका में रहेगी। हमारा प्रदेश देवभूमि के साथ आध्यात्म, योग व शांति की भूमि है। राज्य में उद्योगों के अनुकूल वातावरण है। #AmritMahotsav के अंतर्गत फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन तथा इंडिया एक्ज़िम बैंक द्वारा संयुक्त रूप से उत्तराखण्ड से निर्यात को बढ़ावा देने से सम्बन्धित संगोष्ठी सभी हितधारकों और संस्थानों को एक साथ लाने में मददगार होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘लोकल गोज़ ग्लोबल-मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ का नारा दिया है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि निर्यात देश के विकासशील से विकसित स्थिति में आने की सीढ़ी है।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…