
- पैरामेडिकल में आयीं प्रथम
लालकुआं। कुमारी वैशाली गोस्वामी ने पैरामेडिकल 2022 में उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वैशाली गोस्वामी पुत्री प्रमोद नाथ गोस्वामी निवासी लालकुआं पश्चिमी राजीव नगर बिंदुखत्ता ने पैरामेडिकल 2022 में उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली के पिता प्रमोद गोस्वामी एक छोटे किसान हैं, व माता गृहणी !वैशाली गोस्वामी के उत्तराखंड में प्रथम स्थान आने पर रिश्तेदारों, पड़ोस तथा क्षेत्रवासियों ने घर जाकर शुभकामनाएं दीं।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…