
क्षेत्र के दौलिया स्थित कंट्रीवाइड इंटरनेशनल स्कूल में खेल दिवस का आयोजन किया गया! विद्यालय प्रधानाचार्य राहुल शास्त्री द्वारा दीप प्रज्वलन का शुभारंभ किया गया! खेल मे विजेता बच्चों को मेडल द्वारा सम्मानित किया गया कामना करते हुए जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश भी डाला गया ! बच्चों के खेल में हौसला बढ़ाते हुए खेल का आनंद लिया! र्य राहुल शास्त्री अभिभावक जगदीश चंद्र नीरज कुमार सन वालों ने अपने विचार व्यक्त किए!इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य राहुल शास्त्री विद्यालय मीडिया प्रभारी पूजा जोशी ,पीटीआई निकिता चोपड़ा, भावना, बबीता,अंजना, मनीषा ममता, कमला व प्रीति जोशी मौजूद थे!





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO