दूरगामी नयन डेस्क
देहरादून

उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा का पहले दिवस का प्रारंभ हो गया है निर्धारित समय के अनुसार राज्यपाल लेफ्टिनेंट जर्नल गुरमीत सिंह सेवानिवृत्त का अभिभाषण शुरु हुआ, राज्यपाल बनने के बाद उनका यह पहला अभिभाषण है, जानकारी के अनुसार आज चार बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह के लिए 21 हजार करोड़ के आसपास का लेखानुदान पेश किया जाएगा, पांचवी विधानसभा के पहले सत्र में उत्तराखंड को पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष के रुप में मौजूद ऋतु खंडूड़ी भूषण की उपस्थिति गौरवान्वित करने वाली थी, माना जा रहा है कि सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने सहित 5 साल के विकास का रोड मैप सत्र में पेश कर सकती है, सत्र में दो अध्यादेश भी विधेयक के रूप में पेश किए जाएंगे, तीन दिवसीय सत्र के दौरान सरकार जहां अपना काम व भावी कार्यक्रम पेश करेगी वही दूसरी ओर विपक्ष जनता के बुनियादी मुद्दों महंगाई बेरोजगारी जैसे विषय पर हंगामा शुरू कर रहा है, उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा में पहली महिला अध्यक्ष से विधानसभा की शोभा बड गई है, सत्र जारी है तीन दिन जमकर सरकार व विपक्ष का रूप देखने को मिलेगा जनता सत्र से उम्मीद कर रही है कि राज्य सरकार जहां जन समस्याओं को लेकर गंभीर होगी वहीं विपक्ष भी जनता के लिए आवाज उठाएगा, जनता को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पांचवी विधानसभा उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी!















More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…