नशे के खिलाफ कार्यवाही की मांग
बिंदुखत्ता निकटवर्ती क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे नशाखोरी से युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है तथा अनेक बाहरी अराजक तत्व क्षेत्र में आ रहे हैं जिससे कभी भी कोई भी अनहोनी दुर्घटना हो सकती है कई घरों की महिलाएं व क्षेत्रवासी परेशान हैं । इसे लेकर दीपक जोशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर से मिला व वार्तालाप की त्वरित कार्रवाई हो छापेमारी हो क्षेत्र में निरंतर गस्त लगे और ऐसे अपराधियों को उचित सजा मिले, जिसमें क्षेत्राधिकारी ने तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तथा सभी से सहयोग की अपील की । जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी महेश फुलारा , धर्मेंद्र कोरंगा , भूपेंद्र पाठक , विनोद तंत्राड़ी , आनंद रावल , धन सिंह गढ़िया , दीवान भाकुनी ,त्रिलोक सिंह राणा , संजय भट्ट ,खिलाफ सिंह बसेड़ा , गणेश जोशी , दीपक नेगी ,देवेंद्र राणा नरेश गोस्वामी ,दीपक सुयाल , राजेंद्र भट्ट , नवीन कार्की ,भावेश की मौजूदगी रही!
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…