देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वाटर एटीएम, शौचालय और परिसर में गंदगी देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। रोडवेज और रैम्की कंपनी के अफसरों को जल्द सभी खामियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीएम ने दो टूक कहा कि, मैं जल्द दोबारा निरीक्षण करूंगा, तब खामियां मिलीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।गुरुवार दोपहर सीएम अचानक आईएसबीटी पहुंचे।
सीएम ने सबसे पहले वाटर एटीएम देखे। यहां पानी तो आ रहा था, लेकिन आसपास गंदगी थी। शौचालयों के हाल भी खराब थे। इसके बाद सीएम दिल्ली जा रही वॉल्वो के अंदर गए और यात्रियों से बात की। वॉल्वो से बाहर निकले तो परिसर में डिस्पोजल गिलास, चिप्स, नमकीन के खाली पैकेट बिखरे पड़े थे, इस पर सीएम ने कंपनी के मैनेजर को सफाई रखने के निर्देश दिए।
बुजुर्ग के साथ बेंच पर बैठकर पी चाय
निरीक्षण के दौरान सीएम आईएसबीटी की बेंच पर बैठकर बस का इंतजार कर रहीं 102 वर्षीय रामप्यारी देवी से मिले। सीएम ने बेंच पर बैठकर उनके साथ चाय पी। सीएम ने धारचूला के बलवाकोट के रहने वाले दौलतराम को घर जाने का किराया भी दिया।
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO