
देहरादून। विकास का रोना रोने वाले विधायक अपने क्षेत्र के प्रति संजीदगी नहीं दिखा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से दस-दस विकास कार्यों का प्रस्ताव मांगे जाने पर पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने खास उत्साह नहीं दिखाया है। सीएम की अपील को एक माह होने को है, पर अब तक सिर्फ पांच विधायकों ने विधिवत रूप से प्रस्ताव दिए हैं।गत 13 अक्तूबर को दलगत भावना से उठते हुए सीएम ने सभी विधायकों से अपने क्षेत्र में 10 विकास परियोजना चुनते हुए, प्रस्ताव भेजने को कहा था। उक्त प्रस्ताव विधायकों को वार्षिक मिलने वाली 3.75 करोड़ की निधि के अतिरिक्त मांगे थे। सीएम ने इसके लिए विधायकों को अनुरोध पत्र भी लिखे।गढ़वाल क्षेत्र के विधायकों को अपने प्रस्ताव अपर सचिव ललितमोहन रयाल जबकि कुमाऊं क्षेत्र के विधायकों को प्रस्ताव अपर सचिव नवनीत पांडेय को सौंपने को कहा गया था। पर अब तक सिर्फ गढ़वाल मंडल के पांच विधायकों के ही प्रस्ताव शासन में पहुंचे हैं। रयाल के मुताबिक, प्राप्त प्रस्ताव परीक्षण के लिए संबंधित विभागों को भेज दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, कुछ विधायक अपने प्रस्ताव सीधे सीएम कार्यालय या डीएम के मार्फत भेज रहे हैं। जबकि उन्हें सीधे शासन में नोडल अधिकारियों से सम्पर्क करने को कहा गया था।
विधायक बोले ….
- हमें बताया गया था कि प्रस्ताव सांख्यिकीय अधिकारी की ईमेल पर भेजने हैं। मैंने दस प्रस्ताव तत्काल ही ई मेल से भेज दिए थे। इस संबंध में मुझे सीडीओ का फोन भी आया था। विधायकों के प्रस्ताव शासन को समय पर मुहैया कराने की जिम्मेदारी तो अफसरों की है।-आदेश चौहान, विधायक जसपुर
- अभी विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। चूंकि इसमें बड़े कार्य ही रखे जाने हैं, इसलिए वित्तीय आकलन भी किया जा रहा है। काफी दिन से देहरादून आना नहीं हुआ, इस बार जब भी आऊंगा, सभी प्रस्ताव शासन को सौंप दिए जाएंगे।–बंशीधर भगत, विधायक कालाढूंगी
इन्होंने दिए प्रस्ताव…
- रेनु बिष्ट, यमकेश्वर
- किसोर उपाध्याय, टिहरी
- मोहम्मद सहजाद, लक्सर
- वीरेंद्र कुमार, झबरेडा
- भूपाल राम टम्टा, थराली
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
Haridwar News:-112 परिवहन आरक्षी प्रशिक्षुओं ने ली कर्तव्यनिष्ठा की शपथ…
UKSSSC भर्ती :- LT भर्ती को लेकर बड़ी खबर, सैकड़ों अभ्यर्थियों को मिली राहत, जल्द होगी नियुक्ति – देंखे VIDEO
उत्तराखंड में डेमोग्राफी चेंज : 24 साल में 16 प्रतिशत हुई देवभूमि में मुस्लिम आबादी