Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता:बालिका इंटर कालेज तिवारी नगर बिंदुखत्ता ने बाल दिवस पर डेंगू के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली…. (VIDEO)

खबर शेयर करें -
दूरगामी नयन डेस्क

बिंदुखत्ता। यहां बाल दिवस के अवसर पर कन्या इंटर कालेज के बच्चों ने डेंगू जागरूकता अभियान के तहत काफी दूर तक जनजागरण यात्रा निकाल कर लोगों से डेंगू के खिलाफ बचाव की अपील की। बाल दिवस कार्यक्रम के बाद बालिका इंटर कालेज तिवारी नगर बिंदुखत्ता ने हाथों में तख्ती बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी के साथ जनजागरण यात्रा निकाल कर लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पार्वती सिजवाली ने कहा बिंदुखत्ता का एक मात्र कन्या इंटर कालेज तिवारी नगर है जो हर सरकारी अभियान में शामिल होता है और समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ भी अभियान चलाता है। उन्होंने कहा डेंगू जानलेवा है इसलिए अपने आसपास गंदा पानी न एकत्र होने दें। कार्यक्रम में प्रवक्ता दीपा पांडे, बीना जोशी, शालिनी रावत, हीरा आर्या, तनुजा तिवारी, एलटी किरन पंत, कविता रावल, सोनू, देवेंद्र सिजवाली खीमा कोश्यारी,तनुजा तिवारी, तनुजा टम्टा और आजाद कौर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad