

बिंदुखत्ता। यहां बाल दिवस के अवसर पर कन्या इंटर कालेज के बच्चों ने डेंगू जागरूकता अभियान के तहत काफी दूर तक जनजागरण यात्रा निकाल कर लोगों से डेंगू के खिलाफ बचाव की अपील की। बाल दिवस कार्यक्रम के बाद बालिका इंटर कालेज तिवारी नगर बिंदुखत्ता ने हाथों में तख्ती बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी के साथ जनजागरण यात्रा निकाल कर लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पार्वती सिजवाली ने कहा बिंदुखत्ता का एक मात्र कन्या इंटर कालेज तिवारी नगर है जो हर सरकारी अभियान में शामिल होता है और समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ भी अभियान चलाता है। उन्होंने कहा डेंगू जानलेवा है इसलिए अपने आसपास गंदा पानी न एकत्र होने दें। कार्यक्रम में प्रवक्ता दीपा पांडे, बीना जोशी, शालिनी रावत, हीरा आर्या, तनुजा तिवारी, एलटी किरन पंत, कविता रावल, सोनू, देवेंद्र सिजवाली खीमा कोश्यारी,तनुजा तिवारी, तनुजा टम्टा और आजाद कौर सहित कई लोग मौजूद रहे।















More Stories
देहरादून:-बिंदुखत्ता राजस्व गांव की अधिसूचना जारी करने सहित इस मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को वनाधिकार समिति ने सौंपा ज्ञापन…
Breaking News:- रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे वाहन स्वामी पहुँचे विधायक के द्वार… देंखे VIDEO
Breaking News:- लालकुआँ, बिंदुखत्ता के निजी मेडिकल क्लीनिक में हुई स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, मेडिकल बंद करके भागे मालिक… इन पर हुई कार्यवाही…