
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज की निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगडिया ने अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुए आज कई जगह पर छात्र-छात्राओं से जनसंपर्क किया और उनसे उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।हल्द्वानी दमुवाढ़ूंगा में आयोजित वॉलीबॉल मैच के उद्घाटन सत्र में जाकर वोट के लिए अपील की।समस्त आयोजकों और युवा खिलाड़ियों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।हल्द्वानी कठघरिया में आयोजित क्रिकेट मैच के सत्र में जाकर वोट के लिए अपील की।समस्त आयोजकों और युवा खिलाड़ियों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इसके अलावा रश्मि लमगडिया ने मल्ली बमोरी, तल्ली बमोरी, बिठौरिया नंबर 1, विठौरिया, कुसुमखेड़ा आदि जगहों पर जाकर छात्र-छात्राओं से जनसंपर्क किया और उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।इसके अलावा रश्मि लमगडिया के समर्थकों ने हल्द्वानी शहर के अन्य जगहों और घर-घर जाकर प्रचार किया और उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से रश्मि लमगडिया को वोट देकर विजय की अपील की














More Stories
शिक्षा समाचार(बधाई) : CBSE की परीक्षा में लालकुआँ, बिंदुखत्ता के मेधावियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, आप भी दीजिये बधाई….
रोजगार समाचार :-उत्तराखंड आंगनबाड़ी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी …. देंखे…
Breaking News:- सीएस ने जारी किए आदेश, नियमित पदों पर नही होगी अब आउटसोर्स से भर्ती…