लालकुआं- 32वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिन्दुखत्ता के सिद्धांत सरस्वती एकेडमी की छात्रा प्रकृति राठौर का चयन होने पर विद्यालय प्रबंधन व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रा प्रकृति राठौर के उज्जवल भविष्य की कामना की है।प्राप्त समाचार के अनुसार बीते माह 26-27 नवंबर को बीसवीं सब जूनियर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बिन्दुखत्ता के सिद्धांत सरस्वती एकेडमी में कराया गया था जहां से कबड्डी फेडरेशन द्वारा राज्य भर के 30 छात्राओं का चयन किया गया। और बीते 8 दिसंबर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सेलेक्ट हुए छात्र-छात्राओं का कैंप उधम सिंह नगर के दिनेशपुर के गुरुद्वारा माता साहिब कौर में आयोजित किया गया। इस कैंप से सेलेक्ट हुए छात्र 32 वी सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता बोकारो में 27 से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी, में प्रतिभाग करेंगे। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब जूनियर कबड्डी टीम में नैनीताल जिले से चित्रा और प्रकृति राठौर का चयन हुआ है। जो राज्य के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे।सिद्धांत सरस्वती एकेडमी के प्रबंधक रमेश सिंह राठौर ने बताया कि बेहद हर्ष का विषय है कि उनके विद्यालय की छात्रा कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के लिए खेलेंगे। प्रकृति राठौर के सिलेक्शन पर विधायक मोहन बिष्ट, प्रधानाचार्य सीता सिंह, प्रेम सिंह राठौर, वीरेंद्र शाही, परमजीत सिंह,मनमोहन सिंह, अनीता, धीरज, देवेंद्र बिष्ट सहित समस्त स्कूल के स्टाफ व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों ने बधाई दी है और प्रकृति के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
बिंदुखत्ता:-राजीव नगर प्रथम में अयोजित श्री रामलीला मंचन का आज हवन और भंडारे के साथ हुआ समापन…
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO