
लालकुआं- 32वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिन्दुखत्ता के सिद्धांत सरस्वती एकेडमी की छात्रा प्रकृति राठौर का चयन होने पर विद्यालय प्रबंधन व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रा प्रकृति राठौर के उज्जवल भविष्य की कामना की है।प्राप्त समाचार के अनुसार बीते माह 26-27 नवंबर को बीसवीं सब जूनियर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बिन्दुखत्ता के सिद्धांत सरस्वती एकेडमी में कराया गया था जहां से कबड्डी फेडरेशन द्वारा राज्य भर के 30 छात्राओं का चयन किया गया। और बीते 8 दिसंबर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सेलेक्ट हुए छात्र-छात्राओं का कैंप उधम सिंह नगर के दिनेशपुर के गुरुद्वारा माता साहिब कौर में आयोजित किया गया। इस कैंप से सेलेक्ट हुए छात्र 32 वी सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता बोकारो में 27 से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी, में प्रतिभाग करेंगे। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब जूनियर कबड्डी टीम में नैनीताल जिले से चित्रा और प्रकृति राठौर का चयन हुआ है। जो राज्य के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे।सिद्धांत सरस्वती एकेडमी के प्रबंधक रमेश सिंह राठौर ने बताया कि बेहद हर्ष का विषय है कि उनके विद्यालय की छात्रा कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के लिए खेलेंगे। प्रकृति राठौर के सिलेक्शन पर विधायक मोहन बिष्ट, प्रधानाचार्य सीता सिंह, प्रेम सिंह राठौर, वीरेंद्र शाही, परमजीत सिंह,मनमोहन सिंह, अनीता, धीरज, देवेंद्र बिष्ट सहित समस्त स्कूल के स्टाफ व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों ने बधाई दी है और प्रकृति के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ITBP जवान की अपर पीसीएस की मुख्य परीक्षा छूटने का मामला, HC ने आयोग को दिया निर्देश – NAINITAL HIGH COURT
Lalkuan News:-अश्लील तस्वीर भेज शादी तुड़वाने वाले लालकुआं निवासी युवक को चार वर्ष की जेल … मंगेतर को भेजी थी फ़ोटो….
लालकुआं:- अवैध रूप से लाया जा रहा था 400 कुंतल रेता, वन विभाग ने वाहन किया सीज, चालक फरार…