Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

जिला उद्योग केन्द्र ने किया कार्यशाला का आयोजन! पढ़ें किसलिए किया गया था कार्यशाला का आयोजन…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी में उप निदेशक एस.सी काण्डपाल की अध्यक्षता में जनपद अन्तर्गत स्थापित औद्योगिक इकाईयों, उद्यमियों को एमएसएमई विभाग,श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा संचालित ईपीआर पोर्टल हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाप्रबन्धक सुनील कुमार पंत ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जनपद के उद्यमियों को विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना है। उन्होंने कहा जनपद हेतु चिन्हित एपण क्राफ्ट एवं फल प्रसंस्करण उत्पादन से सबन्धित क्लस्टर की स्थापना की गई है। केनरा बैंक के मुख्य प्रबन्धक आरेन्द्र सिंह द्वारा एमएसएमई योजनाओं के अन्तर्गत उद्यमियों को नये उद्यम के विस्तारीकरण हेतु बैंक ऋण से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में सहायक श्रम आयुक्त कमल जोशी, प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा. डीके जोशी, अध्यक्ष हिमालय चैम्बर ऑफ कामर्स आर.सी. बिन्जोला,सचिव मनोज डागा, उमेश चन्द्रा डालाकोटी, मै0 सुशील फ्रोजन के उत्तम रावत के साथ ही उद्यमी उपस्थित रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर...