



मोटाहल्दू/लालकुआं। गौला खनन संघर्ष समिति का आज तीसवें दिन भी आंदोलन जारी है। समिति का कहना है एक राज्य एक रॉयल्टी दर होनी चाहिए लेकिन सरकार पट्टे धारकों को लाभ देकर गौला नदी से जुड़े लोगों के साथ अन्याय कर रही है। समिति के संयोजक रमेश जोशी, मुख्य रूप से जीवन कबडवाल, हेम चन्द्र दुर्गापाल, पंकज दानू, भगवान सिंह धामी, पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का, किरन डालाकोटी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, , हरेंद्र बोरा, आप नेता सीएस पाण्डेय, सीपीआईएमएल नेता बहादुर सिंह जंगी सहित विभिन्न लोग समर्थन दे रहे हैं। दूसरी ओर सरकार का कहना है नदी खुली है जिसे जाना है वह जाकर अपना काम शुरू कर सकता है। आंदोलन में डटे लोग कहते हैं उनके आंदोलन को तोड़ने का काम किया जा रहा है लेकिन आंदोलन अपने मुकाम तक पहुंचे बिना खत्म नहीं होगा । संयोजक रमेश जोशी ने कहा है उनकी लड़ाई किसान आंदोलन की तर्ज पर अन्याय के खिलाफ है जिसे प्रदेश स्तर पर लड़ा जाएगा। कोहरे और कड़कड़ाती ठंड में भी रोज भारी भीड़ धरने में जुट रही है।





More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…