Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

तो बारह साल का कब्जेदार हो सकता है संपत्ति का मालिक! सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कुछ ऐसा! पढ़ें जीवन की कलम से…

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। भारत की सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने कहा है मकान मालिक किरायेदार को किराए में देने के नियम के अनुरूप कागज़ नहीं बनाता है तो बारह साल से अधिक जिसके पास संप्पति होगी वो कब्जेदार माना जायेगा इसलिए किराए पर देने से पूर्व जरूरी कागज तैयार करना न भूलें। इससे कई मकानमालिक मुसीबत में फंसे हैं कि अब कैसे कब्जा छूट जाए। कोर्ट ने कहा है रेंट पर देते समय जरूरी प्रपत्र भरना न भूलें। कई जगहों पर दशकों से लोग किराए पर हैं जो मकान मालिक को वापस नहीं लौटा रहे हैं न्यायालय के इस आदेश से उनकी सम्पत्ति खतरे में पड़ गई है। जिसके पास जरूरी पत्र कागज नहीं होंगे वो मालिक की संपत्ति किराएदार की हो सकती है इसलिए मकान मालिक इसे जरूरी समझें।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  मरने वालों की संख्या 38 पहुंची! 42 सीट वाली बस में थे 70 सवार! सीएम पुष्कर धामी ने सम्हाला मोर्चा! पढ़ें ताजा खबर...