नई दिल्ली। भारत की सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने कहा है मकान मालिक किरायेदार को किराए में देने के नियम के अनुरूप कागज़ नहीं बनाता है तो बारह साल से अधिक जिसके पास संप्पति होगी वो कब्जेदार माना जायेगा इसलिए किराए पर देने से पूर्व जरूरी कागज तैयार करना न भूलें। इससे कई मकानमालिक मुसीबत में फंसे हैं कि अब कैसे कब्जा छूट जाए। कोर्ट ने कहा है रेंट पर देते समय जरूरी प्रपत्र भरना न भूलें। कई जगहों पर दशकों से लोग किराए पर हैं जो मकान मालिक को वापस नहीं लौटा रहे हैं न्यायालय के इस आदेश से उनकी सम्पत्ति खतरे में पड़ गई है। जिसके पास जरूरी पत्र कागज नहीं होंगे वो मालिक की संपत्ति किराएदार की हो सकती है इसलिए मकान मालिक इसे जरूरी समझें।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…