Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

जोशीमठ पहुंचे सीएस! पढ़ें क्या कुछ उन्होंने धरातल को देखकर कहा…

खबर शेयर करें -
दूरगामी नयन डेस्क

देहरादून। पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी से जोशीमठ की पूरी जानकारी मांगीं है इसके तहत सीएम पुष्कर धामी ने गत दिन आपदा प्रबंधन टीम के साथ धरातल पर निरीक्षण किया इसी के चलते आज सूबे के मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु ने जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कहा कि देश के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम द्वारा भू-धंसाव कारणों का पता लगाया जा रहा है। कारणों का पता लगने के बाद जो भी ट्रीटमेंट्स आवश्यक होंगे वो यहां पर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तात्कालिक रूप से नागरिकों की सुरक्षा बेहद अहम है और स्थानीय प्रशासन इसके लिए लगातार काम कर रहा है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी दशा में रिस्क ना लें। ऐसी स्थिति में कभी भी नुकसान ज्यादा हो सकता है। इस दौरान डीजीपी पुलिस अशोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आर.मीनाक्षी सुंदरम, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम...