Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआं के रेलवे फाटक पर ही बने ओवर ब्रिज! केद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट से जनता की अपील! लोग बोले जनता का रास्ता रोकने वाले समाज के दुश्मन! पढ़ें जनता से जुड़ी खबर…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। बिंदुखत्ता की एक लाख की आबादी की जिंदगी में रुकावट बना रेलवे फाटक का जाम कई लोगों की जान ले चुका है! जो इस जाम में फंस गया वह ड्यूटी से तक वंचित रह जाता है। स्कूल के बच्चे जाम में फंसे रहते हैं। जाम के चलते एंबुलेंस में ही अब तक कई जान चली गई हैं। जनता रेलवे फाटक पर तत्काल ओवर ब्रिज की मांग कर रही है इसे देख सरकार ने सुध ली तो रोड में अतिक्रमण करने वाले लोगों ने विगत दिवस केंद्रिय मंत्री अजय भट्ट को विरोध में ज्ञापन दिया है जो शर्मनाक कहा जायेगा। बिन्दुखत्ता की एक लाख आबादी का रास्ता रोकने वाले कुछ दुकानदार अपने अतिक्रमण को बचाने को चिंतित हैं जबकि लाखों लोग इस ओवर ब्रिज की मांग सालों से करते आ रहे हैं। बिंदुखत्ता और सीपीपी के कर्मचारी इस जाम से निजात पाने के लिए लंबे समय से ओवर ब्रिज के लिए मांग कर रहे हैं। लोगों ने विरोध करने वाले रोड कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन और सरकार से की है। जनता ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट से निवेदन किया है कि वह जनता के सपनों को पूरा करने के लिए किसी की सिफारिश पर ध्यान न दें। जनता का कहना है एक लाख का रास्ता रोकने वाले समाज विरोधी कहलाते हैं इसलिए ऐसे ज्ञापन जनविरोधी समझे जाएं। जनता ने ओवर ब्रिज रेलवे फाटक पर ही बनाने की मांग करते कहा कि अगर इसे किसी अतिक्रमण कारी के कहने या उनको बचाने के लिए अन्यत्र बनाया गया तो बिंदुखत्ता की जनता सड़कों पर उतरकर आर पार की लड़ाई शुरू कर देगी ।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  मेघा को हेली एंबुलेंस से भेजा अस्पताल! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी की पहल...