
लालकुआं। बिंदुखत्ता राजस्व गांव संघर्ष समिति ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन देकर ओवरब्रिज रेलवे फाटक पर ही बनाने की मांग की है। पढ़ें ज्ञापन की संलग्न प्रति…
बिंदुखत्ता की एक लाख की आबादी की जिंदगी में रुकावट बना रेलवे फाटक का जाम कई लोगों की जान ले चुका है! जो इस जाम में फंस गया वह ड्यूटी से तक वंचित रह जाता है। स्कूल के बच्चे जाम में फंसे रहते हैं। जाम के चलते एंबुलेंस में ही अब तक कई जान चली गई हैं। जनता रेलवे फाटक पर तत्काल ओवर ब्रिज की मांग कर रही है इसे देख सरकार ने सुध ली तो रोड में अतिक्रमण करने वाले लोगों ने विगत दिवस केंद्रिय मंत्री अजय भट्ट को विरोध में ज्ञापन दिया है जो शर्मनाक कहा जायेगा। बिन्दुखत्ता की एक लाख आबादी का रास्ता रोकने वाले कुछ दुकानदार अपने अतिक्रमण को बचाने को चिंतित हैं जबकि लाखों लोग इस ओवर ब्रिज की मांग सालों से करते आ रहे हैं। बिंदुखत्ता और सीपीपी के कर्मचारी इस जाम से निजात पाने के लिए लंबे समय से ओवर ब्रिज के लिए मांग कर रहे हैं। लोगों ने विरोध करने वाले रोड कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन और सरकार से की है। जनता ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट से निवेदन किया है कि वह जनता के सपनों को पूरा करने के लिए किसी की सिफारिश पर ध्यान न दें। जनता का कहना है एक लाख का रास्ता रोकने वाले समाज विरोधी कहलाते हैं इसलिए ऐसे ज्ञापन जनविरोधी समझे जाएं। जनता ने ओवर ब्रिज रेलवे फाटक पर ही बनाने की मांग करते कहा कि अगर इसे किसी अतिक्रमण कारी के कहने या उनको बचाने के लिए अन्यत्र बनाया गया तो बिंदुखत्ता की जनता सड़कों पर उतरकर आर पार की लड़ाई शुरू कर देगी ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: अबोध बच्ची के साथ गिटार शिक्षक ने किया मुंह काला! परिजनों की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार! पढ़ें देहरादून अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: जिनका विवाह वर्ष 2010 के बाद हुआ है शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य! पढ़ें अपर जिलाधिकारी ने क्या दिए निर्देश…
ब्रेकिंग न्यूज: सीएम पुष्कर धामी हल बैल लेकर खेतों में निकले धान रोपाई करने! पढ़ें खास अपडेट…