
मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर धामी और उनकी पत्नी गीता धामी ने नवरात्र में माता पूर्णागिरी के दर्शन किए और प्रदेश की जनता के लिए मंगलमय व सुखी कामना की, इस अवसर पर सीएम पुष्कर धामी ने सपत्नी पूजा अर्चना की तथा माता से आशीर्वाद लिया, सीएम को चंपावत की जनता ने गले मानो यूं लगाया जैसे whi उनके विधायक हों! जनता का प्यार देख सीएम पुष्कर धामी से भी रहा नहीं गया वह भी प्यार में बोले कि प्रदेश सरकार चंपावत को सबसे आदर्श विधानसभा बनाएंगे इस अवसर पर छेद की जनता ने मुख्यमंत्री पत्नी गीता धामी का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया जनता के प्यार से अंदाजा लगाया जाने लगा है कि वह पुष्कर सिंह धामी को चुनाव में जबर्दस्त जीत का वचन दे रही है और सीएम भी चंपावत से बेहद प्रभावित हुए हैं इससे अंदाज ये भी लग रहा है को सीएम चंपावत से भी चुनाव जीत सकते हैं





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…