
बिंदुखत्ता । सब्जी उत्पादन कैसे किया जाए और कब किया जाय जैसे सवालों की खोज में निकले पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने अन्त में भीमसेन से मुलाकात की जब वह पहली खेती मूली बेचकर दोबारा मूली की रोपाई कर रहा था। भीमसेन बहेड़ी से परिवार सहित यहां आया था बटाई का काम किया आज 11 जगह खेत ठेके पर लेकर सब्जी उत्पादन कर रहा है।भीमसेन का परिवार इसी कार्य में जुटा रहता है और सब्जी मंडी की बजाय हाट बाजार में जाकर ऊंचे दर पर बेचता है।
भीमसेन ने बताया उसने सब्जी उत्पादन करके ठेके की जमीनों से मकान की जगह खरीदी है अभी कुछ देना रहा है।पूर्व विधायक ने सब्जी उत्पादन पर भीमसेन से मुलाकात कर पूछा और लोगों का भी आह्वान किया कि वह सब्जी उत्पादन करें।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO