बिंदुखत्ता । सब्जी उत्पादन कैसे किया जाए और कब किया जाय जैसे सवालों की खोज में निकले पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने अन्त में भीमसेन से मुलाकात की जब वह पहली खेती मूली बेचकर दोबारा मूली की रोपाई कर रहा था। भीमसेन बहेड़ी से परिवार सहित यहां आया था बटाई का काम किया आज 11 जगह खेत ठेके पर लेकर सब्जी उत्पादन कर रहा है।भीमसेन का परिवार इसी कार्य में जुटा रहता है और सब्जी मंडी की बजाय हाट बाजार में जाकर ऊंचे दर पर बेचता है।
भीमसेन ने बताया उसने सब्जी उत्पादन करके ठेके की जमीनों से मकान की जगह खरीदी है अभी कुछ देना रहा है।पूर्व विधायक ने सब्जी उत्पादन पर भीमसेन से मुलाकात कर पूछा और लोगों का भी आह्वान किया कि वह सब्जी उत्पादन करें।
More Stories
Breaking NEWS:- हल्द्वानी पॉश कॉलोनी में चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट का धंधा,लालकुआँ की युवती भी शामिल… देखे VIDEO
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
बिंदुखत्ता:-राजीव नगर प्रथम में अयोजित श्री रामलीला मंचन का आज हवन और भंडारे के साथ हुआ समापन…