
लालकुआं !तराई केंद्रीय वन प्रभाग टांडा रेंज स्थित संजय वन क्षेत्र में वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह पर शिविर लगाकर स्कूली बच्चों व लोगों को जागरूक किया गया। टांडा रेंज के रेंजर रूपनारायण गौतम ने लोगों से वनाग्नि पर नजर रखने व इसकी सूचना तुरंत वनकर्मी को देने की अपील की।
इस दौरान राइंका शांतिपुरी के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक संघ अध्यक्ष वीरेंद्र कोरंगा, उपवन क्षेत्राधिकारी दीवान सिंह रौतेला, वन दरोगा कांता राम आर्य, योगेश चोपड़ा, सुरेंद्र सिंह, बबीता रावत, लक्ष्मी कार्की, बेबी, प्रियंका, राहुल, दीपक नेगी मौजूद रहे।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO