बागेश्वर।बैजनाथ थाना क्षेत्र के पिंगलों क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को चार दिन के भीतर खुलासा कर दिया। खेत में मिली लाशें बिहार निवासी मां-बेटे की थीं।महिला के शादी की जिद से तंग आकर बिहार के ही विवाहित प्रेमी ने सुनियोजित ढ़ंग से दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था।
वारदात के बाद फरार हत्यारोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए सीओ स्पेशल ऑपरेशन्स अंकित कंडारी ने बताया कि आरोपी मुन्ना महतो पुत्र इंद्रजीत महतो मूल निवासी थाना इनरवा, जिला बेतिया, बिहार दिसम्बर 2022 तक पिंगलों गांव में बढ़ईगिरी का काम कर चुका है।
More Stories
सीट सामान्य हुई तो चुनाव होगा जबरदस्त! पढ़ें लालकुआं की नब्ज़…
6 सेक्टर में बंटेगा बिंदुखत्ता! पढ़ें आज की धमाकेदार खबर…
हर घर नल योजना को मूर्त रुप देने के लिए बैठक आज! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…