

हल्द्वानी। यहां बीती रात वनभूलपूरा के गांधीनगर क्षेत्र में दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद जबरदस्त पथराव हो गया।
इस पथराव में दो लोग घायल हो गए हैं, बताया जाता है कि एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा एक बच्चे को पीटने के बाद ये बवाल शुरू हुआ था।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर स्थिति को बमुश्किल नियंत्रित किया और एक बड़ी घटना को टाल दिया।
बताया गया है इस पथराव में शामिल चार पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पैरामिलिट्री फोर्स गांधीनगर में तैनात की गई है।
पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात करीब दस बजे लाइन नंबर आठ निवासी एक युवक नशे में गांधीनगर में आया और सड़क पर घूम रहे एक बच्चे को थप्पड़ मार दिया।
यह बच्चा रोते हुए घर आया इसने अपने परिजनों से युवक की शिकायत कर घटना की जानकारी दी। इससे परिजन गुस्सा गए और उन्होंने मिलकर युवक को पीट दिया।
देखते ही देखते इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और दो समुदायों के बीच मारपीट होने लगी, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईट और पत्थर मारने शुरू कर दिए।
बताया गया है कि पथराव के बाद यहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी पाकर एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
इसके बाद कई पुलिस थानों की फोर्स बुलाई गई और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया।
पथराव की घटना होने पर सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी भी मौके पर पहुंच गए। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि पथराव में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है। इस घटना से तनाव बढ़ गया है देखना है पुलिस क्या कार्यवाही करती है जिससे भविष्य में इस तरह की घटना को रोका जा सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *नए समाजवाद की सोच थी आचार्य नरेंद्र देव*! पढ़ें ३१ अक्टूबर जयंती पर विशेष…
ब्रेकिंग न्यूज: *छोई में गोमांस होने के आरोप में ड्राईवर की पिटाई और वाहन रोकने सहित कई मामलों में हाईकोर्ट गंभीर*! पढ़ें किस नेता पर चली चाबुक…
ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड स्थापना दिवस “रजत जयंती” कार्यक्रमों को लेकर मंत्री उतरे धरातल पर अधिकारियों को दिए यह निर्देश! पढ़ें रजत जयंती अपडेट…