Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआं कोतवाली के समीप युवती से छेड़छाड़ , परिजनों ने पकड़ कर पीटा….

Ad
खबर शेयर करें -

लालकुआं। टहलने के लिए निकली नव विवाहिता से स्कॉर्पियो सवार 3 युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने से नाराज युवती के परिजनों ने युवकों की जमकर पिटाई लगा दी, साथ ही पीड़िता ने उक्त युवकों और उनके वाहन पर खूब पथराव किया, इसी दौरान सूचना पर पहुंची 112 में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम लगभग 11 बजे वार्ड नंबर 2 निवासी नवविवाहिता एक अन्य युवती के साथ मुख्य बाजार में सड़क के किनारे किनारे टहल रही थी, इसी दौरान वहां पहुंचे स्कार्पियो सवार तीन युवकों ने उक्त नव विवाहिता को छेड़ दिया, इसके बाद विवाहिता ने अपने घर से परिजनों को बुला लिया, तथा युवकों की पिटाई लगा दी, साथ ही 112 नंबर में कॉल करके पुलिस को मौके पर बुला लिया, कोतवाली पुलिस ने तीनों युवकों को दबोचते हुए उनके वाहन को जप्त कर लिया, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने कहा कि अराजकता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, छेड़छाड़ करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में लायेगी। फिलहाल पीड़ित परिवार कोतवाली में मौजूद था, जबकि आरोपी युवकों को पुलिस मेडिकल के लिए अस्पताल को ले गई, जिन युवकों को हिरासत में लिया गया है उनमें अनिल कुमार आर्या निवासी राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता, चंदन आर्या एवं काररोड शिव मंदिर के पास निवासी विनोद आर्या शामिल है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें