

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से समय समय पर प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा जिला फूड सेफ्टी विभाग के सहयोग से न्यायालय परिसर में न्यायाधीशगण,अधिवक्ता गण, कर्मीगण हेतु प्रशिक्षण /जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें जिला फूड सेफ्टी विभाग से डी ओ संजय कुमार द्वारा प्रतिभागियों को जागरूक किया किया गया कि किस प्रकार से फूड हमारे सेहत पर प्रभाव डालता है, किस प्रकार की डाइट को आई सी सी एम आर द्वारा प्रमाणित किया गया है।
कौन से आहार भोजन में शामिल करने चाहिए और किस तरह के पदार्थों से बचना चाहिए।कार्यशाला में एडल्ट्रेशन,मिसब्रांडिंग आदि विषय,फूड लोगों,फोर्टीफाइड एवं ऑर्गेनिक डाइट, बाज़ार में समान खरीदते समय किन बातों पर ध्यान देने है,लेबल पर क्या पढ़ना है,किन बातों का विशेष ध्यान रखना है,कब मामले की रिपोर्टिंग करनी है,कैसे करनी है, घर पर खाना बनाने में किन बातों पर ध्यान देना है।
होटल में खाना खाने समय किन बातों पर ध्यान देना होगा,आदि विषयों पर विस्तारित जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में जिला न्यायाधीश , न्यायाधीशगण में प्रथम अपर जिला न्यायाधीश विक्रम, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती नेहा कुशवाहा,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बीनू गुलयानी, सिविल जज जूनियर डिविजन श्रीमती तनुजा , डी जी सी सुशील कुमार, सी एल ए डी सी सोहन तिवारी ,अन्य विद्वान अधिवक्तागण ,कर्मीगण एवं पी एल वी उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
Breeking news*कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से ई-गवर्नेस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु*! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
Breeking news: *ग्रामोत्थान REAP परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न*! पढ़ें भीमताल अपडेट…
Breeking news*बर्फबारी के बाद खुलने लगा उत्तराखंड में मौसम*! पढ़ें चमोली अपडेट…