
भीमताल- मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र हैडिया गांव स्थित 2 किलोमीटर में सुधारी करण एवं डामरीकरण हेतु ग्रामीण शिष्ट मंडल द्वारा ९००मी.सेआगे कार्य प्रारंभ करने हेतु दिए गए प्रार्थना पत्र को दृष्टिगत कर लोनिवि भवाली द्वारा जारी पत्र के क्रम में १०/०५/२०२३को विभागीय टीम में सहायक अभियंता बीसी जोशी, इंजीनियर बीएम गिरी व अवर सहायक तनुजा राणा कैड़ा, ठेकेदार गिरधर पनेरु सहित ग्राम की प्रधान कमला आर्य, पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार, पूर्व प्रधान हंसी जोशी, पूर्व सरपंच ललित जोशी, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कमल जोशी ,भाजपा जिला महिला मोर्चा सह मीडिया प्रभारी लीला जोशी, समाजिक कार्यकर्ता हेमा जोशी, पंचायत सदस्य गीता दनाई, पूनम दनाई, मीना जोशी, जीवन जोशी ,पुष्पा जोशी, कमल दनाई, मुकेश पांडे, चारू जोशी ,मनीष जोशी ,पवन चौनाल, बिमला जोशी सहित पूर्व छात्र संघ के नेता करण दनाई ,ग्राम के पलायन कर चुके लोगों की संपत्ति के चौकीदार राकेश कुमार दनाई जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं महिला समूह सदस्य उपस्थित रहे। वार्ता में विभागीय अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिए गए। तभी राकेश कुमार एवं करन दनाई जी द्वारा विभाग का पूर्व पत्र इंजीनियर बीएस गिरी जी को दिखाते हुए दो टूक शब्दों में कहा गया कार्य नहीं होगा जब तक आप समरेखन परिवर्तित नहीं करेंगे विभाग द्वारा मार्ग दो परिवारों को लाभ देने की योजना से बनाया गया है आप इसकी जांच करवाएं अन्यथा चैनेज 1/ 20 के आगे सुनील जोशी सतीश जोशी, हनुमान मंदिर व हेमा जोशी, के मकानों के बीच सड़क निर्माण की मांग रखी जा रही थी ।सहायक अभियंता बीसी जोशी जी द्वारा बताया गया कि विभाग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण का अनुबंध गठित है। जिसको लेकर चैनेज 1 / 26 से 1 / 29 के बीच का ग्रेट ठीक करने हेतु मानकों के तहत उक्त पत्र में 25 से 50 मीटर तक जमीन की मांग की गई है । ग्रामवासी सहमति सहित स्वीकृत समरेखन पर कार्य करने दें। किंतु राकेश जी द्वारा भूमि देने को मना किया जा रहा था भूस्वामी से वार्ता करें कह दिया गया। उपस्थित जनमानस से कहा जा रहा था कि भूस्वामी द्वारा जमीन देने हेतु मनाही नहीं की गई है। काफी तर्क वितर्क के बाद पंचायत सदस्य गीता दनाई व पूनम दनाई ने सड़क से वंचित लोगों के पक्ष में महिलाएं भूस्वामी से वार्ता करने का जिम्मा उठाते हुए मांग की कि विभाग 2 किलोमीटर सड़क मानकों के तहत अंतिम छोर से जेसीबी लगाकर गड्ढों को पाठ कर मलुओं का निस्तारण कर कार्य प्रारंभ करें और जहां ग्रेड का सुधार होना है उक्त भूमि की आवश्यकता पड़ेगी उसकी भूमि अधिग्रहण हेतु हम लोग जनहित में भूस्वामी से मांग करेंगे ।
संलग्न पत्र एवं वीडियो देखें –

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
Haridwar News:-112 परिवहन आरक्षी प्रशिक्षुओं ने ली कर्तव्यनिष्ठा की शपथ…
ITBP जवान की अपर पीसीएस की मुख्य परीक्षा छूटने का मामला, HC ने आयोग को दिया निर्देश – NAINITAL HIGH COURT
UKSSSC भर्ती :- LT भर्ती को लेकर बड़ी खबर, सैकड़ों अभ्यर्थियों को मिली राहत, जल्द होगी नियुक्ति – देंखे VIDEO