बीते दिन 12,847 नए केस दर्ज हुए और 14 मरीजों की मौत हुई। गुरुवार को 7,985 मरीज कोविड-19 को मात देकर रिकवर हुए। अब तक 4,26,82,697 लोग रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल रिकवरी रेट 98.64% है।
इस समय कोविड के 63,063 एक्टिव केस हैं, जिसकी दर 0.15% है। डेली पॉजिटिविटी रेट 2.47% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.41% है। बीते दिन 5,19,903 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 85.69 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। देश भर में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 195.84 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।
महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोना के 4,255 नए केस मिले
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,255 नए मामले दर्ज किए, जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में 12 फरवरी के बाद से एक दिन में आए, यह सर्वाधिक मामले हैं। एक दिन पहले, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,024 नए मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों ने दम तोड़ दिया था। यहां कोविड-19 के 20,634 उपचाराधीन मरीज हैं। 12 फरवरी को राज्य में 4,359 कोविड-19 के मामले दर्ज किए थे।
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1,323 नए केस मिले
दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 1,323 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 6.69 प्रतिशत रही। यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या 1300 से अधिक दर्ज की गई है, जबकि लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,17,228 हो गई है। वहीं दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद बढ़कर 26,225 हो गई।















More Stories
नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री सोमवार को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि को 19वी किश्त,….इस वजह से आपको नही मिल सकती है किश्त….
सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल : ऐसे करें आवेदन सबको मिलेगा अपना जमा पैसा घर बैठे वापस….
दुखद:- अंधविश्वास के फेर में फसे लोगो ने बुजुर्ग दंपति को डायन-बिसाही बताकर लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला…