Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

Tata Steel से लेकर Infosys तक के शेयरों ने छुआ नया बाटम, Buy, Sell या Hold करने के बारे में जानें यहां

खबर शेयर करें -

अभी मार्केट में अनिश्चितता का माहौल है। शेयर बाजार लगातार धड़ाम हो रहे हैं। ऐसे में अच्छे स्टॉक्स अब आकर्षक प्राइस पर आ गए हैं। आज हम कुछ ऐसे स्टॉक्स की बात करेंगे, जो 52 हफ्ते के बॉटम पर हैं।

मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट कहते हैं कि जब शेयर बाजार से  लोग डरें तो आप अधिक लालच करें और जब लोग लालच करें तो आप डर जाएं। मतलब, जब शेयर बाजारों में बिकवाली हो रही हो तो अच्छे स्टॉक्स में निवेश करें और लीवाली हावी हो तो निवेश से बचें। अभी मार्केट में अनिश्चितता का माहौल है। शेयर बाजार लगातार धड़ाम हो रहे हैं। ऐसे में अच्छे स्टॉक्स अब आकर्षक प्राइस पर आ गए हैं। आज हम कुछ ऐसे स्टॉक्स की बात करेंगे, जो 52 हफ्ते के बॉटम पर हैं।

गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट हुई, इसका असर ये रहा कि कई स्टॉक्स ने 52 हफ्ते का नया लो बनाया। इनमें से इन्फोसिस भी एक है। एनएसई पर इन्फोसिस ने 1392 रुपये का नया लो बनाया और 1397.20 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का हाई 1953.90 रुपये है। अभी भी इस स्टॉक्स के प्रति विशेषज्ञ बुलिश हैं और इसमें Strong Buy की सलाह दे रहे हैं। हालांकि, निवेश से पहले अपने एडवाइजर से सलाह जरूर कर लें।

SAIL ने भी गुरुवार को 52 हफ्ते का नया लो देखा। स्टॉक 4.95 फीसद गिरकर 67.25 रुपये पर बंद हुआ। इसका नया लो अब 66.50 रुपये हो गया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 145.90 रुपये है। इस स्टॉक को लेकर मार्केट के जानकारों की मिलीजुली प्रतिक्रिया है। 23 में 12 एक्सपर्ट्स ने खरीदने की सलाह दी है, जबकि 8 ने बेचने और 3 ने होल्ड रखने को कहा है।

टाटा स्टील भी कमजोर होकर 898.20 रुपये का नया बॉटम बनाया और 6.03 फीसद गिरकर 901.70 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का हाई 1534.50 रुपये है। 30 में 23 एक्सपर्ट इस स्टॉक को अभी भी खरीदने की सलाह दे रहे हैं। वहीं 3 ऐसे भी हैं जो इसे बेचने की सलाह दे रहे हैं, जबकि 4 एक्सपर्ट ने टाटा स्टील को होल्ड करने की सलाह दी है।

Ad
Ad
Ad
Ad