
लालकुआं। चेयरमैन लालचंद्र सिंह ने बताया गरीबों के लिए तैयार 100 घर अब 21 जुलाई को वितरित किए जायेंगे। उन्होंने कहा विधायक डा. मोहन बिष्ट ने कहा है कि गरीबों के लिए बने घर इक्कीस जुलाई को वितरित किए जायेंगे इसलिए ग्यारह जुलाई की तिथि को पोस्टपौंड किया गया है। उन्होंने कहा विधायक के द्वारा दिए समय के अनुसार ही घर वितरित किए जायेंगे। बताते चलें पहले ग्यारह जुलाई की तिथि दी गई थी । जिसे अब इक्कीस जुलाई कर दिया गया है। इधर एमएलए डा. मोहन बिष्ट ने कहा है कि सरकार गरीबों के साथ है और हर समस्या का समाधान करने को वचन बद्ध है। एमएलए श्री बिष्ट ने कहा है लालकुआं को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जायेगा।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO