Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ:दो घण्टे तक बंद रहा रेलवे फाटक ,फाटक बंद होने से राहगीरों को करना पड़ा परेशानी का सामना (VIDEO) …

खबर शेयर करें -

लालकुआँ :- आज गुरु पूर्णिमा और बुद्ध बाजार के दिन नगर के गौला रोड की यातायात ने तोड़े सारे दिन के रिकॉर्ड भारी भीड़ उमड़ने से लोगों को लगभग दो घण्टे तक परेशानी का सामना करना पड़ा ।
दरअसल गौला रोड पर रेलवे क्रॉसिंग होने से जाम की स्थिति तो आम बात है लेकिन आज शाम को अचानक रोड पर भीड़ उमड़ने से यातायात बुरी तरह से लड़खड़ा गई जिसके बाद घण्टों वाहन चालकों सहित पैदल चलने वाले राहगीरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा रेलवे क्रॉसिंग के दोनों और लम्बा जाम लग गया वही रेलवे क्रॉसिंग के बार बार बन्द होने से जल्दबाजी में वाहन चालकों ने आड़े तिरछें खड़े कर दिये।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस.... देंखे VIDEO

जिससे पैदल निकलने वाले लोग भी जाम हो गये वर्षो बाद आज ऐसी स्थिति के बाद सम्भवता वर्षो पुराने जाम के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं । चौराहे से सेंचुरी पेपर मिल के गेट तक का समय वाहन चालकों ने लगभग दो घण्टे में तय किया ।

Ad
Ad