
हल्दूचौड़। लालबहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में नए प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. अंजू अग्रवाल ने आज 29 जुलाई को पदभार ग्रहण किया। नए प्राचार्या का स्वागत प्रभारी प्राचार्य डॉ. ललित मोहन पाण्डे और प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह रौतेला के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
नए प्रचार्या द्वारा महाविद्यालय के समस्त विभागों, पुस्तकालय, कार्यालय में भ्रमण के साथ ही परीक्षाओं और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जन्तु विज्ञान विषय में डॉ. राज कुमार सिंह और हिन्दी विषय में डॉ. बीना मथेला ने स्थानांतरण के उपरांत महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. मनोज कुमार जोशी, भुवन चन्द्र सनवाल, हरीश जोशी, दीपक फुलारा, डॉ. भगवती देवी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. बीना मथेला, डॉ. राज कुमार सिंह आदि समस्त महाविद्यालय प्राध्यापकों और कर्मचारियों द्वारा प्राचार्या का स्वागत किया गया।














More Stories
लालकुआं:- हल्दूचौड़ मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का ने भी किया अपनी टीम का ऐलान… अब बारी बिंदुखत्ता अध्यक्ष की…
नैनीताल:-SSP ने किया तबादला, लालकुआँ को मिला नया SSI…
शिक्षा समाचार(बधाई) : CBSE की परीक्षा में लालकुआँ, बिंदुखत्ता के मेधावियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, आप भी दीजिये बधाई….