Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

सीएम खेल छात्रवृत्ति योजना के लिए उदीयमान खिलाड़ियों का चयन चार अगस्त से, जाने क्या करना होगा…

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभार्थी खिलाड़ियों के चयन के लिए जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति अध्यक्ष जिलाधिकारी ने न्याय, नगर पंचायत, नगर निगम व नगर पालिका, विकासखंड व जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरुंग ने बताया कि चार अगस्त से विभिन्न स्तरों पर चयन प्रक्रिया प्रांरभ कर दी जाएगी। सरकारी, गैर सरकारी, निजी, पब्लिक स्कूलों के 8 से 14 साल की आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं। चयन के लिए पी-सैट परीक्षण, 30 मीटर फ्लाइंग रन, शटल रन, 600 मीटर दौड़, स्टैंडिंग ब्राड जम्प, मेडिसन बाल पुट 1 किलोग्राम, फॉरवर्ड बैंड रीच मानक प्रक्रिया अपनाई जाएगी। छात्रवृत्ति चयन के लिए उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना जरुरी है। प्राथमिक स्तर(विद्यालयों)के लिए जिले में केवल दो परीक्षण, एक स्टेंडिंग ब्राड जम्प व दो शटल रन परीक्षण होंगे। अंतिम चयनित आठ से 14 आयु वर्ग में दून जिले से कुल 150 बालक, 150 बालिकाओं को 1500 रुपए छात्रवृत्ति प्रतिमाह दी जाएगी। उन्होंने समस्त स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षकों व अभिभावकों से अपने बच्चों को छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में शामिल कराने की अपील की है।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  मृतकों और घायलों की सूची जारी! पढ़ें दुखद समाचार...