
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभार्थी खिलाड़ियों के चयन के लिए जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति अध्यक्ष जिलाधिकारी ने न्याय, नगर पंचायत, नगर निगम व नगर पालिका, विकासखंड व जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरुंग ने बताया कि चार अगस्त से विभिन्न स्तरों पर चयन प्रक्रिया प्रांरभ कर दी जाएगी। सरकारी, गैर सरकारी, निजी, पब्लिक स्कूलों के 8 से 14 साल की आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं। चयन के लिए पी-सैट परीक्षण, 30 मीटर फ्लाइंग रन, शटल रन, 600 मीटर दौड़, स्टैंडिंग ब्राड जम्प, मेडिसन बाल पुट 1 किलोग्राम, फॉरवर्ड बैंड रीच मानक प्रक्रिया अपनाई जाएगी। छात्रवृत्ति चयन के लिए उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना जरुरी है। प्राथमिक स्तर(विद्यालयों)के लिए जिले में केवल दो परीक्षण, एक स्टेंडिंग ब्राड जम्प व दो शटल रन परीक्षण होंगे। अंतिम चयनित आठ से 14 आयु वर्ग में दून जिले से कुल 150 बालक, 150 बालिकाओं को 1500 रुपए छात्रवृत्ति प्रतिमाह दी जाएगी। उन्होंने समस्त स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षकों व अभिभावकों से अपने बच्चों को छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में शामिल कराने की अपील की है।





More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…