
चम्पावत में साल दर साल युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है। तमाम प्रकार से नशे के प्रति जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं लेकिन इसका युवाओं पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। हाल यह है कि बीते पांच सालों में 550 से अधिक युवा चम्पावत के नशा मुक्ति केंद्र में उपचार को पहुंचे। वर्तमान में 39 लोगों का इस केंद्र में नशा छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा है।उत्तराखंड के आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्रों में भी नशा तेजी से पांव पसार रहा है। जिनमें चम्पावत जिला भी शामिल है। नशे की लत जिले में यहां तक पहुंच गई कि इसी साल नशे के आदी टनकपुर क्षेत्र के एक नशेड़ी युवक को उसके पिता ने 15 हजार रुपये का लोहे का पिंजरा बना कैद करने को मजबूर होना पड़ा था।ऐसे कई परिवार हैं जो नशेड़ी संतान के कारण बर्बाद होने की कगार पर है। चम्पावत के नशा मुक्ति केंद्र के संचालक दीपक जोशी ने बताया कि साल-दर-साल नशा छोड़ने को आने वाले युवाओं की तादाद बढ़ रही है। भारत-नेपाल सीमा होने के चलते मादक पदार्थो की तस्करी जिले में जोरों से होती है। उन्होंने बताया कि नशा करने वाले अधिकांश युवा 20 से 35 साल की उम्र के हैं।
19 माह में 1507 ग्राम स्मैक, 65 ग्राम चरस बरामद
चम्पावत जिले में पुलिस और एसओजी टीम ने बीत दो सालों में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिश की है। 2021 से जुलाई 2022 तक जिले में कुल 1507 ग्राम की भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों की है। इसके अलावा 65 किलो से अधिक चरस इस दौरान बरामद हुई। चरस अधिकांश चम्पावत के पहाड़ी हिस्सों से मैदान को सप्लाई करने के दौरान पकड़ी गई। इन 19 महीनों में पकड़ी गई नशे की इस सामाग्री के साथ 118 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।
नशे के प्रति लोगों को लगातार अभियान चलाकर जागरुक किया जा रहा है। साथ ही नशे के सौदागरों को दबोचा जा रहा है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की ट्रेसिंग की जा रही है।
देवेंद्र पींचा, एसपी, चम्पावत।
नशा मुक्ति के लिए हमारी संस्था की ओर से लगातार जागरुकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उम्मीद है आने वाले समय में युवा नशा छोड़ भविष्य संवारने पर विचार करेंगे। जल्द युवाओं को नशे न करने के प्रति संकल्पित किया जाएगा।
सामश्रवा आर्य, संयोजक नशा मुक्ति, चम्पावत।
वर्ष नशा मुक्ति केंद्र में आए नशेड़ी
2018 39
2019 122
2020 128
2021 159
2022 101 जून तक आंकड़े नशा मुक्ति केंद्र से लिए गए हैं।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
Haridwar News:-112 परिवहन आरक्षी प्रशिक्षुओं ने ली कर्तव्यनिष्ठा की शपथ…
UKSSSC भर्ती :- LT भर्ती को लेकर बड़ी खबर, सैकड़ों अभ्यर्थियों को मिली राहत, जल्द होगी नियुक्ति – देंखे VIDEO
उत्तराखंड में डेमोग्राफी चेंज : 24 साल में 16 प्रतिशत हुई देवभूमि में मुस्लिम आबादी