बिन्दुखत्ता। मां नंदा सुनंदा मेला यहां समापन की तरफ है। आज रात भी मेला रहेगा। रावत नगर में आज जहां भंडारे की तैयारी हो रही है। देवता आशीष दे रहे हैं और कैलाश वापसी से पूर्व झाड़ फूंक दानी लगा रहे है । बीती रात ऐतिहासिक भीड़ रही। कार रोड में मेला जोरदार हो रहा है। उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार प्रसार इस मेले में हो रहा है। हर दिन नए अतिथि इसमें पहुंच रहे हैं जिससे मेले का आकर्षण देखते ही बन रहा है। बिंदुखत्ता में मां नंदा सुनंदा मेला तीन दिन चलता है। दूसरी ओर शांतिपुरि, भरत पुर में भी नंदा सुनंदा मेला होता है।
More Stories
बिंदुखत्ता:- विशाल कलश यात्रा के साथ माँ नंदा सुनंदा मेले की हुई शुरुआत… देंखे VIDEO
मशहूर खगोल वैज्ञानिक और साइंस-फिक्शन लेखिका मंगला नार्लीकर नहीं रहीं… पढ़े कौन है मंगला नार्लीकर
लालकुआं:- पत्रकारिता दिवस पर दिवंगत पत्रकार उमेश पंत को अर्पित की गयी श्रद्धांजलि …