Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता :नंदा-सुनंदा मेला आज होगा सम्पन्न, काररोड और रावतनगर में मेले की धूम,देखें पहाड़ की संस्कृति(VIDEO)…

खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता। मां नंदा सुनंदा मेला यहां समापन की तरफ है। आज रात भी मेला रहेगा। रावत नगर में आज जहां भंडारे की तैयारी हो रही है। देवता आशीष दे रहे हैं और कैलाश वापसी से पूर्व झाड़ फूंक दानी लगा रहे है । बीती रात ऐतिहासिक भीड़ रही। कार रोड में मेला जोरदार हो रहा है। उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार प्रसार इस मेले में हो रहा है। हर दिन नए अतिथि इसमें पहुंच रहे हैं जिससे मेले का आकर्षण देखते ही बन रहा है। बिंदुखत्ता में मां नंदा सुनंदा मेला तीन दिन चलता है। दूसरी ओर शांतिपुरि, भरत पुर में भी नंदा सुनंदा मेला होता है।

रावतनगर में मेले के अवसर पर
मां नंदा सुनंदा की प्रतिमा
काररोड स्थित मंदिर में नंदा सुनंदा मेले के अवसर पर उमड़ा जनसैलाब
नंदा सुनंदा मेले के अवसर पर उपस्थित विधायक डॉ मोहन बिष्ट एवं मेला प्रबंधन कमेटी के सदस्य
Ad
Ad
Ad
Ad