
बिंदुखत्ता: यहां काररोड स्थित प्राइमरी स्कूल में आयोजित मां नंदा सुनंदा मेले के द्वितीय दिवस की संध्या पर लाल कुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर बिंदुखत्ता तथा हल्दुचौड के स्कूलों के छात्र-छात्राओं , सूचना विभाग द्वारा भेजी गई कला मंच की टीम तथा हल्द्वानी कला मंच द्वारा अपने हुनर से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए इस अवसर पर लाल कुआं विधायक मोहन बिष्ट भी अपने को ना रोक सके और उन्होंने भी मां नंदा-सुनंदा को समर्पित एक गीत गाकर हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा की इस प्रकार के आयोजन समाज में हमारी सभ्यता और संस्कृति को बचाई रखते हैं अतः इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना अत्यंत आवश्यक है ।
देखिये सुंदर प्रस्तुतियों की झलक..














More Stories
हल्द्वानी:- एलबीएस सभागार में नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन…
नैनीताल:-SSP ने किया तबादला, लालकुआँ को मिला नया SSI…
बिंदुखत्ता:-बेसहाय और घायल गौवंश/बेजुबानों की सेवा के लिए आगे आए स्थानीय युवक, विधायक ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन…