Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआं:अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चला पुलिस का डंडा, नगीना कालौनी निवासी युवक को किया गिरफ्तार…

खबर शेयर करें -

लालकुआं :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद भर में पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान प्रचलित है विगत कुछ दिनों में थाना लालकुआं क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी , जिसकी रोकथाम हेतु लालकुआं पुलिस द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।
इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर अभियुक्त समीर हरदर पुत्र सुजीत हरदर निवासी नगीना कालौनी लालकुआं को 32 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है वही कोतवाल डी आर वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस कि कारवाई लगातार जारी रहेगी। इधर पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा,कांस्टेबल आनन्दपुरी मौजूद रहे ।

Ad
Ad