बारिश के दौरान धारचूला के जुम्मा गांव में एक ग्रामीण की पहाड़ से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई । ग्रामीण की पहचान जुम्मा गांव निवासी दीवान सिंह 35 वर्ष पुत्र कल्याण सिंह के रूप में हुई है। दीवान सिंह अपने रिश्तेदार की शादी के दुनगुने में भाग लेने जामुनी तोक से जदघर को जा रहा था, तो मार्ग में पलेटा नामक स्थान पर अचानक पहाड़ की तरफ से गिरे पत्थर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई । शव का स्वजन धारचूला सीएचसी लाए । जहां पुलिस से शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम करने के बार स्वजनों को सौंपा। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के तीन नाबालिग बच्चे दो बेटियां और एक बेटा है।
More Stories
पिथौरागढ़:-घोरपट्टा के जंगल में मिली अज्ञात महिला की मौत के राज से उठा पर्दा, पिथौरागढ से भाग कर आरोपी नैनीताल के बिंदुखत्ता गांव में था छुपा… देंखे VIDEO
पिथौरागढ-नाबालिक की हो रही थी शादी, मौके पर पहुंची पुलिस, जाने फिर क्या हुआ…
पिथौरागढ़(Army Bharti):सेना भर्ती की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय युवक की एक्सरसाइज के दौरान ग्राउंड में हुई मौत…