
नैनीताल जनपद के लालकुआं और बिंदुखत्ता समेत पूरे जिले में मंडल अध्यक्षों के चुनाव होने हैं, जिसके लिए प्रदेश नेतृत्व ने मंडल के पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, जो कि प्रत्येक मंडलों में जाकर रायशुमारी के माध्यम से अध्यक्षों का चयन करेंगे।भाजपा द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि मंडल अध्यक्षों की उम्र 50 वर्ष से कम होनी चाहिए, अधिक उम्र के नेताओं को वर्तमान में संगठन में तरजीह नहीं दी जा रही है, इसी को लेकर लालकुआं और बिंदुखत्ता मंडलों के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता दान सिंह रावत गुरुवार को दोनों मंडलों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे। जिसे लेकर लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ता अभी से लॉबिंग में लगे हुए हैं। इसके अलावा जनपद के विभिन्न मंडलों में भी मंडल संयोजको की नियुक्ति की गई है, जो कि अपनी सुविधा अनुसार संबंधित मंडलों में जाकर रायशुमारी करेंगे।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO