आप सभी foxtail millet अच्छे से जानते है और इस बार गणतंत्र दिवस से लेकर हर बडे बैनर पर उत्तराखंड की कौंणी की तस्वीर नजर आ रही है आखिर क्यों क्या है इसमें ऐसा जो विलुप्त होने की कगार पर है लेकिन वैज्ञानिकों ने इसे सबसे बडी खाद्य औषधि मे जोडा है हृदय को लिये उत्तम मधुमेह मे गुणकारी और कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी से बचाने मे सहायक आखिर उत्तराखंड का ये अनाज श्रेष्ठ पर आ ही गया तभी तो हमारे लोग कम बीमार होते थे हमारे प्रदेश मे इसीलिए ये सब समस्या नही थी जो आज भयानक रुप ले रही है सरकार का सराहनीय कदम है जो इसे विश्व स्तर पर पहचान मिल रही है और जल्दी उच्च भी मिलेगी बस सरकार हमारे किसानों को इसके लिये प्रेरित करे सब्सिडी दे और इसकी खेती अधिक से अधिक हो जैविक खेती को बढावा मिले तभी संभव होगा की इस कौंणी (foxtail millet) का संरक्षण मिलेगा और जनमानस को इसका फायदा होगा
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…