Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: सहकारी मेले का होगा आयोजन! पढ़ें कब से होगा शुरु…

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एवं राज्य स्थापना की रजत जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी आन्दोलन की भूमिका, उपलब्धियों एवं संभावनाओं को व्यापक रूप से प्रदर्शित किये जाने हेतु पूरे प्रदेश के समस्त जनपदों में सहकारी मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जनपद नैनीताल में उक्त सहकारी मेले का आयोजन दिनांक 25 नवम्बर, 2025 से 01 दिसम्बर 2025 तक (कुल 07 दिनों का) एमबी कालेज मैदान हल्द्वानी में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: नव निर्मित सामुदायिक विकास भवन का लोकार्पण! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

यह जानकारी देते हुए जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति नैनीताल डीएस नपलचियाल ने अवगत कराया कि सहकारी मेला सहकारिता से पर्यटन विकास, (जिसके अन्तर्गत मुख्य रूप से ईको हास्पिटेलिटी, ईको टूरिज्म, होमस्टे आपरेटर प्रशिक्षण, स्थानीय व्यंजन प्रदर्शनी, फल उत्पादन होम स्टे सहकारिता) की थीम पर के आयोजित होगा।

उन्होंने अवगत कराया कि इस सहकारिता मेले के माध्यम से सहकारिता की मूल भावना को स्थानीय स्तर पर मूर्त रूप देने एवं उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था में सहकारिता विभाग के योगदान को रेखांकित करने तथा साथ ही अनुसांगिक संस्थाओं को एक साझा मंच प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।

मेले में विभिन्न विभागों एवं महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित स्थानीय उत्पादों के स्टॉल्स लगाने के साथ ही, सहकारी गोष्ठियों एवं रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: बेलवाल भोग की 11वीं वर्षगांठ पर नए उत्पादों का भव्य शुभारंभ! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

उन्होंने जिले के सहकारिता से जुड़े समस्त सदस्यों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वह मेले में आकर इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें