

देहरादून। सीएम पुष्कर धामी की पहल के चलते उत्तराखंड गवर्नमेंट एसेट मैनेजमेंट सिस्टम (नवाचार राज्य श्रेणी) के तहत लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रधानमंत्री पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत का समाधान के लिए दिया गया है। बताते चलें ये राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार नवाचार के क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य को पहली बार मिला है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ये महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। इसके तहत UK-GAMS ?UK-GAMS सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण, पारदर्शिता की कमी और जवाबदेही से जुड़ी चुनौतियों का समाधान अत्याधुनिक तकनीक द्वारा करता है।
बताते चलें ये एक AI आधारित जियोस्पेशियल निगरानी प्रणाली है, जो उच्च गुणवत्ता (50 सेंटीमीटर रिज़ॉल्यूशन) के सेटेलाइट डेटा और राज्य में ही विकसित AI मॉडल का उपयोग करते हुए सरकारी परिसंपत्तियों का डिजिटलीकरण, जियो-फेंसिंग और प्रभावी निगरानी करती है।
जानकार कहते हैं पहले असंगठित रिकॉर्ड, कागजी नक्शे और विभागों के बीच जानकारी की कमी के कारण जमीनों का दुरुपयोग या अतिक्रमण समय रहते पकड़ना मुश्किल होता था।
अब UK-GAMS ने सभी विभागों को एक एकीकृत, गतिशील डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाकर इस स्थिति में व्यापक बदलाव किया है।
66,000 से अधिक सरकारी परिसंपत्तियां हुई डिजिटलीकृत ।
उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में 66,000 से अधिक सरकारी परिसंपत्तियों को डिजिटलीकृत और UK-GAMS प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जा चुका है।
बताया जाता है अब तक 188 भूमि उपयोग परिवर्तनों को चिन्हित कर संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है। इससे राज्य में पारदर्शिता बढ़ी है, अनधिकृत निर्माण रुके हैं और विभिन्न विभागों के बीच प्रशासनिक कार्रवाई की गति तेज हुई है।
ये सम्मान उत्तराखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (USAC) के वैज्ञानिकों की टीम के सतत प्रयासों और राज्य में अंतरिक्ष व भू-स्थानिक (स्पेस व जियोस्पेशियल) तकनीकी समाधान के माध्यम से शासन को बेहतर बनाने की उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम है। सीएम पुष्कर धामी ने यह सम्मान मिलने पर राज्य की जनता को बधाई देते हुए कहा कि पहली बार उत्तराखंड को यह सम्मान मिला है इसका श्रेय राज्य की प्रगतिशील जनता को जाता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *आंचल* ने नौ दिवसीय कार्यक्रमों का किया शुभारंभ! पढ़ें नैनीताल दुग्ध संघ चेयरमैन मुकेश बोरा क्या कहते हैं…
ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में चल पड़ा 2027 के लिए धर पकड़ अभियान! पढ़ें कौन ला सकता है सुनामी…
ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने गौलापार/चोरगलिया में दिए तीन करोड़! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…